Visitors have accessed this post 616 times.

आपको बतादें कि हाथरस जंक्शन कस्बे के रेलवे रोड पर एक जनसभा आयोजित हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के एडवोकेट रत्नेश रतन मुख्य अतिथि रहे व प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ. बी.डी सिंह द्वारा की गई जिसमें एडवोकेट रत्नेश रतन द्वारा भारतीय जनता पार्टी की रीती और नीतियों के बारे में विस्तार से बताया और कहा आने वाला वक्त भारतीय जनता पार्टी का है आप सभी को एक एक वोट भारतीय जनता पार्टी में देना है इसलिए मैं आपकी हर समस्या के समाधान के लिए अब हाथरस में उपस्थित रहूंगा । अध्यक्षता करते हुए डॉ.बी.डी सिंह ने कहा हमारे मा० प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री माo आदित्यनाथ योगी जी द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं के बारे में विस्तार से लोगों को अवगत कराया लोगों ने रेलवे संबंधित गाड़ियों व रेलवे ओवर ब्रिज की समस्याओं से एडवोकेट रत्नेश रतन जी को अवगत कराया उनके समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया मा०रत्नेश जी का कस्बा वासियों द्वारा प्रतीक चिन्ह व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया |