Visitors have accessed this post 358 times.

इस साल दीपावली पर पटाखों पर पूर्ण पाबंदी नहीं, कुछ शर्तों के साथ पटाखों के बिक्री को मंजुरी

दीपावली पर इस साल पूर्ण रूप से पटाखों पर बैंन नहीं रहेगा, लाइसेन्स धारक दुकानदार ही बेच सकेंगे पटाखे, अधिक आवाज करने वाले पटाखे पर बैंन रहेगा, पटाखा बनाने वाली फेक्ट्रियो की जांच हो, कम प्रदूषण वाले पटाखे ही बेचे जाने चाहिए। ऑनलाइन पटाखे नहीं बेचा जा सकता है, 8 से 10:00 बजे तक रात्रि जला सकेंगे फैसला आया, पटाखे सम्बंधित गाइडलाइन को लागू करने की जिमेदारी स्थानीय थाने के SHO की होगी

INPUT – Manoj Bhatnagar