Visitors have accessed this post 861 times.
बदायूं के इंदिरा चौक और पुलिस लाइन चौराहे पर क्रिसमसडे के पर्ब पर ईसाई समुदाय के लोगों ने चर्च में प्रार्थना कर अमन चैन की दुआएं मांगी।
शनिवार को बदायूं से इंदिरा चौक चौराहे और पुलिस लाइन चौराहे पर क्रिसमस डे के पर्ब पर ईसाई समुदाय के लोगों ने चर्च में पहुंचे और प्रभु यीशु के सामने प्रार्थना की तथा अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। चर्च के बाहर प्रभु यीशु मसीह और मदर मैरी की झांकियां भी लगाई। वहीं लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर क्रिसमस की एक दूसरे को बधाई दी |
INPUT – AJAY PHATAK
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –









