Visitors have accessed this post 664 times.

बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर गढ़ी गांव निवासी नरेशपाल की नातिन की पांच दिन पहले मौत हो गई थी। इसके चलते गांव के कुछ लोग नरेश पाल के यहां आए थे। वह सभी दीवार के किनारे आग जलाकर ताप रहे थे। इसी दौरान अचानक कच्ची दीवार गिर पड़ी। दीवार गिरने से उसके मलबे में चार लोग बद गए। आनन फानन मलवा हटा हर चारों लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक रूम सिंह की मौत हो चुकी थी। जबकि नरेश पाल, अवधेश और राय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन सभी को जिला अस्प्ताल भिजवाया। जहां नरेश पाल को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

INPUT-AJAY PATHAK

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE