Visitors have accessed this post 192 times.

विकासखंड सादाबाद के ग्राम पंचायत बीजलपुर के संविलियन विद्यालय में स्वीप योजना के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता एवं हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा ग्रामीण जनता को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरुक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी महिलाओं एवं पुरुषों का आभार व्यक्त कर, बधाई देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत जनपद में 20 फरवरी 2022 दिन रविवार को तृतीय चरण के अंतर्गत मतदान होगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से आवाहन किया कि मतदान के दिन सभी कामों को छोड़कर पहले मतदान करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है वह स्वयं मतदान करें और अपने आस-पड़ोस तथा परिवारीजनों को भी मतदान करने के लिए अवश्य मतदान केंद्र पर भेजे। अपने मत का प्रयोग कर अपने मनपसंद प्रतिनिधि को चुनकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम योगदान प्रदान करें। मतदान करने हेतु सभी को समान अधिकार प्रदान किए गए हैं। इसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं रखा गया है। आप सभी लोग अपने मत का प्रयोग बिना किसी जाति, धर्म, मजहब, किसी लोभ, लालच या किसी के दबाव में आकर न करें बल्कि अपने बुद्धि और विवेक से निष्पक्ष ढंग से मतदान करें।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की संपूर्ण प्रक्रिया हेतु चुनाव आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिस प्रकार पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मतदान कराने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं उसी प्रकार आप भी मतदान करने हेतु तैयार हो जाए। उन्होंने कहा कि अपने वोट की कीमत को पहचाने और स्वतंत्र रूप से मतदान करें। मतदान के दिन अगर किसी को किसी भी प्रकार की समस्या आती है या लोगों द्वारा दबाव बनाया जाता है तो उसकी सूचना पुलिस विभाग या बूथ पर उपस्थित अधिकारियों को अवश्य दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा तथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन ने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया साथ ही साथ गोविंद रावत, सचिन उपाध्याय नितिन, एनआरएलएम समूह की महिलाओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने गीत के माध्यम से मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया।
हस्ताक्षर अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उपस्थित ग्रामीण जनता ने हस्ताक्षर कर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ ली। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, वोट हमारा है अधिकार, नहीं करेंगे हम इसको बेकार तथा मेरा वोट मेरा भविष्य जैसे नारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 चंद्रमोहन चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, जिला पंचायत राज अधिकारी जीडी जैन, खंड विकास अधिकारी, ग्रामीण जनता तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

INPUT – RANJEET KUMAR

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE