Visitors have accessed this post 411 times.
जाहिद केला खेड़ा विजय नगर निवासी सटोरी पुलिस गिरफ्त में बड़ा सवाल रुपए की मांग पर हुई कारियेवाही ।
घण्टा घर कोतवाली में तैनात कास्टेबल आजम खान नामक हर माह 5000 हजार रुपये प्राप्त करता था और बढ़ाकर मांग रहा था रुपये,,,20,000 हजार नहीं मिलने पर फिर पुलिस का खेल सुरु फिर एक दूसरे पर खिचमखाच वहा किया रविया है,,,पुलिस का सच तो सच होता है,,होगा खुलासा जरूर लेकिन केई पुलिस कर्मी है,,,सामिल इसे कहेते है ग़ाज़ियाबाद पुलिस पहेले चालू कराती है फिर गिरफ्तारी करती है किया खेल खेलती है पुलिस कोतवाली पुलिस की भी अहम भूमिका जांच में पुलिस भी गहरे में आ सकती है,,, किसी भी वक्त पुलिस पर हो सकती है,,,कारियेवाही
INPUT – MANOJ BHATNAGAR