Visitors have accessed this post 394 times.

गाजियाबाद गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी राकेश मार्ग में रविवार को दीपावली मेले का आयोजन पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी की अध्यक्षता में हुआ मेले का उद्घाटन पूर्व गाजियाबाद मेयर आशु वर्मा ने विधिवत पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया मुख्य अतिथि आशु वर्मा ने कहा कि दीपावली प्रकाश का त्यौहार है उन्होंने आरडब्ल्यू गुलमोहर के द्वारा इतना भव्य शानदार कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए बधाई दी आरडब्लूए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि भगवान राम जब रावण को मार कर अपने घर पहुंचे थे तो उस समय पूरी नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया था उसी प्रथा को जीवित रखने के लिए इस तरह के मेले का आयोजन किया जाता है और भविष्य में भी हमेशा आयोजित होता रहेगा मेले में विभिन्न प्रकार के दुकानों के अलावा बच्चों के झूलों का भी इंतजाम किया गया जिसमें निशानेबाजी बोतल में रिंग डालने जैसे गेम शामिल रहे सभी बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया खाने की व्यवस्था के साथ साथ  आर्केस्ट्रा पार्टी का भी आयोजन किया गया जिसमें महिला एवं बच्चों ने अपनी शानदार डांस प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम में महिलाओं ने गरबा भी खेला गया जिसमें गरबा क्वीन रेखा विजय को चुना गया कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिता जैसे तंबोला इत्यादि भी खिलाए गए एवं विजेताओं को उपहार दिए गए चौकी प्रभारी नासिर पुर जितेंद्र बालियान ने अपनी फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने मेले में आए मुख्य अतिथि पूर्व महापौर गाजियाबाद आशु वर्मा चौकी इंचार्ज जितेंद्र बालियान एस आई सतवीर मलिक आदि का माल्यार्पण  किया एवं तुलसी के पौधे देकर सभी का स्वागत किया अंत में कार्यक्रम की  संयोजक सुनीता भाटिया ने मेले में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी से वादा किया कि वह आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम सोसाइटी में सभी की सहायता से आयोजित करती रहेंगी इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत जी सी गर्ग मनवीर चौधरी बी दयाल विनम्र जैन गौरव बंसल रेखा विजय सुनीता भाटिया एमएम भार्गव अमित सिंघल पूनम जैन राजीव भाटिया समेत हजारों गुलमोहर वासी उपस्थित रहे

INPUT – MANOJ BHATNAGAR