Visitors have accessed this post 576 times.

मुरसान : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है । वही हाथरस जनपद के कस्बा मुरसान में रामलीला मैदान के पास स्थित एक चाय की दुकान पर लोग चुनावी चर्चा करते हुए नजर आए । लोग चाय की चुस्की के साथ – साथ चुनावी बाते करते रहे , कस्बा मुरसान के रहने वाले प्रशांत नागर ने कहा कि पहले प्रत्याशी मतदाताओं का सम्मान करते थे लेकिन अब कुछ लोग चुनाव जीत जाने के बाद मतदाताओं का सम्मान नहीं करते हैं और मुंह फेर लेते हैं जिस दिन वोट पड़ते हैं उस दिन तक तो प्रत्याशी सभी वोटरों को लुभाने के लिए उनकी हर बात को मान लेते हैं लेकिन बाद में वोटरों की कोई सुनवाई नहीं होती , जो प्रत्याशी विकास कार्य कराएगा और शिक्षा की ओर ध्यान देगा में उसी को ही वोट दूंगा , बॉबी प्रधान ने कहा कि कानून व्यवस्था ठीक होनी चाहिये साथ ही अपराध पर लगाम लगनी चाहिए और सफाई व्यवस्था पर काम हो में ऐसे व्यक्ति को वोट दूंगा । साबिर हुसैन ने कहा कि कस्बा मुरसान में एक डिग्री कॉलेज होना चाहिए विद्यार्थियों को इंटर पास करने के बाद हाथरस पढ़ने के लिए जाना पड़ता है ।

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE