Visitors have accessed this post 283 times.
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय में पोषाहार वितरण करके आ रहीं एक आंगनबाडी को चार नामजदों ने पकड कर अभद्रता तथा मार-पीट कर दी। यहीं नहीं सरकारी दस्तावेज व रजिस्टर भी फाड दिए । रिपोर्ट के लिए तहरीर नामजद की पत्नी , पिता व मां समेत चार के खिलाफ कोतवाली में दी है।
ऊषा देवी पत्नी अजय पाल सिंह निवासी गांव सराय ग्राम पंचायत महामई सलावत नगर में आंगनवाड़ी के पद पर कार्यरत हैं ।रविवार को आगनवाडी केंद्र से राशन पोषाहार वितरण कर वापस लौट रहीं थीं। तभी एक व्यक्ति के घर के सामने राशन वितरण को लेकर गंदी – गंदी गाली गलौज करने लगा , मना किया तो नामजद ने बुरी नीयत से अपनी तरफ खींचा। इतने में नामजद के पिता , पत्नी तथा मां आ गई। इन्होंने बाल पकड कर गिरा कर लात -घूसों व लाठी – डंडो से मारा – पीटा। सरकारी दस्तावेज व रजिस्टर फाड दिए।
INPUT- Vinay Chathurvedi
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप