Visitors have accessed this post 671 times.
हाथरस जिले के सादाबाद तहसील में ईगल हंटर फैसिलिटी मैनेजमेंट द्वारा संचालित EHFMS DDUGKY ट्रेनिंग सेंटर में बेरोजगार युवाओं के लिए लॉजिस्टिक के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जहां पर आज चौथे बैच की शुरुआत की गई इस मौके पर जिले के डीपीएमयू श्री राजेश्वर सिंह और ईगल हंटर फैसिलिटी मैनेजमेंट के प्रोजेक्ट हैड फरहत मलिक व क्वालिटी हैड निशांत कुमार, सेंटर मैनेजर मधुरेंद्र प्रताप सिंह और अध्यापक रजत कुमार मिश्रा, देवेंद्र कुमार, विकास कुमार, शिवानी सोमकुवर, विम्मी सिंह, सत्य प्रकाश ,प्रवीण कुमार, रिंकू बघेल और अन्य लोग मौजूद रहे इस मौके पर छात्रों को कापी किताबें ड्रेस टेबलेट आदि वितरित किए गए, जहां पर लॉजिस्टिक का 4 माह के कोर्स करने के पश्चात छात्रों को रोजगार भी मुवैया कराया जाएगा,जहां पर रहने और खाने की व्यवस्था सरकार की ओर से निशुल्क की गई है
INPUT – RANJEET KUMAR
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –