Visitors have accessed this post 168 times.

सिकंदराराऊ : कस्बा नुमा गांव कचौरा में फूलडोल मेला के अवसर पर होली मिलन , नवनिर्वाचित विधायक सम्मान एवं सरस कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आसपास के ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र सिंह राणा को फूल मालाओं , अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया ।
विधायक ने अपने गत कार्यकाल में हुई त्रुटियों को दूर करते हुए जनता की सेवा और विकास कार्य कराने का वादा किया ।
इस अवसर पर मुकेश चौहान , देवेंद्र राघव ,अजय प्रताप, सुबोध गुप्ता , कचौरा के ग्राम प्रधान अशोक यादव , सोनू सिंह जिला पंचायत सदस्य , लोकेश जादौन, विष्णु शर्मा , योगेश परमार , रवि गुप्ता, निर्मल गुप्ता, राकेश गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, हर्ष गुप्ता, माधव गुप्ता ,शिवम गुप्ता , रिंकू गुप्ता आदि ने विधायक का सम्मान किया ।
वहीं मेला कमेटी ने मुकेश चौहान , देवेन्द्र राघव, योगेश परमार आदि का सम्मान किया ।
सम्मान समारोह का संचालन सुबोध गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान बृजमोहन साहू ने की।
तत्पश्चात इसी मंच पर सरस कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध कवि देवेंद्र दीक्षित शूल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अरविंद कुमार शर्मा प्राचार्य एवं जिरौली के वरिष्ठ कवि श्रीगोपाल शर्मा रहे ।
वहीं मैंडू से पधारी कवयित्री श्रीमती स्नेहा शर्मा ने सरस्वती वंदना एवं भारत वंदना प्रस्तुत की।
अंडला अलीगढ़ से पधारे कवि मणि मधुकर मूसल ने लोगों को हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया । एटा के कवि राजकुमार भरत ने देशभक्ति व श्रंगार के गीतों से समां बांधा।
कुमारी उन्नति भारद्वाज की देश भक्ति एवं झांसी की वाली रानी की कविता बहुत सराही गई ।
सोरों के मधुर गीतकार मनोज मधुबन ने गीत की स्वर लहरी पर श्रोता झूमने लगे ।
देवेंद्र दीक्षित शूल के हास्य व्यंग्य खूब सराहे गए ।
वृंदावन के मोहन मोही ने ब्रज भाषा में हास्य पढ़कर खूब गुदगुदाया ।
पुर्दिलनगर के कवि डॉ दत्तात्रेय द्विवेदी ने मधुर आवाज में श्रंगार की रचना सुनाई।
प्रमोद विषधर के नुकीले व्यंग्यों को भी खूब सराहा गया ।
जादूगर सुरेश घन ने अपना जादू दिखाया।
विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, ग्राम प्रधान अशोक यादव एवं मेला कमेटी के सदस्यों ने सभी कवियों का सम्मान किया।संयोजक सुबोध गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

INPUT- VINAY CHATURVEDI

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE