Visitors have accessed this post 651 times.
सिकंदराराऊ
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रम्हाकुमारीज शक्ति धाम मोहल्ला बारहसैनी में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 6 बजे विश्व शांति हेतु अखंड योग चलाया गया। इस अवसर पर नवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात दिल्ली से पधारी बीके कुसुम बहन एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा देवी भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भाई बहनों के द्वारा उमंग व उत्साह के साथ भाग लिया गया। वही शाल एवं चुनरी महाकाल बहनों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान नीरू, ब्रह्मा, रजनी, काशी, सुधा ,सुमन, नीलम, सृष्टि, शिवम ,राजकुमार, अरुण भाई ,सोनू भाई ,लोकेश आदि मौजूद रहे।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी









