Visitors have accessed this post 598 times.
सिकंदराराऊ: कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर नगर के पंत चौराहे से गांव बमनहार में घर में घुसकर मारपीट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि
गांव बमनहार निवासी ममता पुत्री काली अहेरिया ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा था कि बुधवार की सुबह 7 बजे करीब उसका जीजा शिवकुमार खेत में शौच करने को गए थे। इस बीच उनकी दूसरे गांव के लोगो से कहा सुनी हो गई और वह घर लौट आए। उसी दौरान साढ़े आठ बजे गांव बहादुरगढ़ी गढ़िया इकबालपुर थाना सिकंदराराऊ निवासी हरिकेश, रामकेश पुत्रगण होरीलाल ,सालिकराम पुत्र लटूरी सिंह ,गजराज , योगेश पुत्रगण सालिकराम, योगेश पुत्र शालिग्राम विष्णु पुत्र हुब्ब लाल , भोला पुत्र सर्वेश , रामनाथ पुत्र रामखिलाड़ी लाठी-डंडों एवं सरिया से लैस होकर घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए पीड़िता के पिता, जीजा , बहन चंद्रवती , भाई सतीश , दिनेश पर प्रहार कर दिया । जिससे चारों लोग लहूलुहान हो गए । आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई । पुलिस ने गुरुवार को नामजद आरोपी हरिकेश पुत्र होरी लाल निवासी गांव बहादुरगढ़ी थाना सिकंदराराऊ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सिकंदराराऊ: दो पक्षों में हुई मारपीट, बैनामा करने को लेकर हुई मारपीट