Visitors have accessed this post 350 times.

सिकंदराराऊ: हाथरस रोड स्थित गांव कमालपुर में श्री रामचन्द्र सिंह महाविद्यालय में सामूहिक नकल चल रही थी । सेक्टर मजिस्ट्रेट ने आकस्मिक रूप से परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया । सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सामूहिक नकल पकड़ने एवं विद्यालय में बाहरी व्यक्तियों के घुसने का विरोध करने पर महाविद्यालय के मुख्यद्वार का ताला बंद कराकर प्रबंधक व प्राचार्य, स्टाफ एवं बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर अभद्रता कर दी । सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने परीक्षा निरस्त कराने हेतु जिलाधिकारी को आख्या भेज दी है।
पूर्ति निरीक्षक यतीश चंद्र गुप्ता ने रिपोर्ट लिखाई है कि जिलाधिकारी हाथरस द्वारा मेरी ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में श्री राम चंद्र सिंह महाविद्यालय कमालपुर सिकंदराराऊ पर लगाई गई है । मेरे द्वारा उक्त परीक्षा केंद्र का 10 मई 2022 को दोपहर 12:50 पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर पाया गया कि एक परीक्षार्थी कक्ष संख्या 4 के सामने स्थित कक्ष में अपनी ओएमआर शीट एवं पेपर लेकर भर रहा था मुझे देखते ही वह कक्ष से निकलकर कक्ष नंबर 4 में घुस गया , जहां उसकी सीट थी । परीक्षा केंद्र पर बाहरी व्यक्ति भी मौजूद थे। पूछे जाने पर अपने आप को पत्रकार के रूप में परिचय दिया। वहां पर कॉलेज प्रबंधक राम बहादुर भी उपस्थित थे । परीक्षार्थी आपस में सामूहिक नकल कर रहे थे। जिसका मेरे द्वारा विरोध करने एवं वीडियो फुटेज प्राचार्य प्राचार्य से मांगे जाने पर मौजूद समस्त स्टाफ ने मेरा विरोध किया तथा कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। जिससे मैं कॉलेज के बाहर न निकल पाऊं तथा बाहरी व्यक्तियों को साथ लेकर प्राचार्य एवं मौके पर उपस्थित लोग मुझसे अभद्रता करने पर उतारू हो गए। जिसकी सूचना तत्काल मेरे द्वारा उप जिलाधिकारी को दूरभाष पर दी गई। उक्त परीक्षा की ओएमआर शीट अपने समक्ष सील कराकर स्टैटिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रवाना रहमानी को सौंप दी गई तथा किसी तरह कालेज से बाहर निकलकर उप जिलाधिकारी को मौके की स्थिति के बारे में अवगत कराया। उक्त के पश्चात तृतीय पाली में जोनल मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ अंकुर वर्मा के साथ दोपहर 3:50 पर पुनः परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मौके पर प्राचार्य के एल शर्मा तथा अन्य स्टाफ मौजूद मिले। उप जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुष्टि की गई। जिसमें कक्ष नंबर 4 से अध्यापक के अलावा बाहरी व्यक्ति भी प्रदर्शित पाया गया तथा विद्यार्थी आपस में सामूहिक नकल करते देख रहे थे । रिपोर्ट प्राचार्य केएल शर्मा, प्रबंधक राम बहादुर व बाहरी पत्रकार एवं अन्य के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। परीक्षा निरस्त करने हेतु आख्या जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

vinay