Visitors have accessed this post 668 times.
सिकंदराराऊ: गुरुवार को विद्युत विभाग द्वारा नगर में पुरानी तहसील रोड तथा मौहल्ला दमदमा में पुरानी बंच केबल बदलकर नई केबल डाली गई ।जिसके चलते नगर की विद्युत आपूर्ति कई घंटे तक बाधित रही । भीषण गर्मी के मौसम में बिजली न मिलने के कारण लोग बेहाल हो गए ।
बता दें कि नगर के कई मोहल्लों तथा बाजारों की विद्युत लाइन काफी समय से जर्जर हालत में है। जिसकी वजह से आए दिन फॉल्ट होते रहते हैं और हादसों का खतरा बना हुआ है। गत 2 दिन से जेई पंकज चौबे के निर्देशन में विद्युत विभाग द्वारा नई बंच केबल डालने का काम किया जा रहा है। गुरुवार को मोहल्ला दमदमा में चमन साउंड वाली गली की बंच केबल बदलने का काम किया गया। जिसके चलते नगर की विद्युत आपूर्ति ठप रही। लोग गर्मी की मार से परेशान रहे। जब कई घंटे बाद बिजली सुचारू हुई तो लोगों को राहत मिल सकी।
![]()









