Visitors have accessed this post 380 times.

हाथरस : एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे आज सुबह प्रातः काल में अपने सरकारी वाहन को छोड़ दो पहिया वाहन बाइक पर सवार होकर जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अस्पताल में अचानक से पहुंचे SDM को देख विभागीय लोगों में मचा हड़कंप।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में महिलाओं की लंबी कतार देख परेशान हो रही महिलाओं से जाना हाल, कोई भी चिकित्सक नही पहुंचा ड्यूटी टाइम पर, पीने के पानी की समस्या बनी हुई है गम्भीर, सीटी स्केन एवं अल्ट्रासाउंड मशीन भी मिली बंद ,महिला वार्ड में सुबह 9: 30 बजे भी डॉक्टर मिले अनुपस्थित, अस्पताल की स्थिति सुधारने के दिए शख्त निर्देश।

INPUT- BUERO REPORT