Visitors have accessed this post 417 times.

हाथरस : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सृजन संस्थान द्वारा स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम बागला मार्ग स्थित कोमल कॉम्प्लेक्स में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शरद माहेश्वरी नगर अध्यक्ष भाजपा हाथरस , विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र उपाध्याय मीतई मंडल के अध्यक्ष , ध्रुव शर्मा मंडल अध्यक्ष सासनी मुख्य वक्ता के रूप में , कौशल विकास मिशन की तरफ से डीपीएमओ मोहम्मद फैजान व सेंटर हेड गगन शर्मा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सचिन कुमार ने किया । कार्यक्रम में मोहम्मद फैजान ने सभी अभ्यर्थियों को कौशल विकास मिशन से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की । बताया कि कौशल विकास के माध्यम से ही कुशल भारत का निर्माण संभव है । भाजपा नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्मार्ट फोन वितरण योजना से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा । युवा अपने स्किल को निखारकर स्मार्टफोन , टेबलेट , लैपटॉप आदि के माध्यम से अपने काम मे और अधिक गुणवत्ता ला सकते है । मुख्यवक्ता ध्रुव शर्मा ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधे पर है । उनको स्वंय की जिम्मेदारी समझनी है स्वयं को कुशल बनाकर देश के निर्माण में योगदान देना है । सरकार द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण से लाभ लेकर प्रत्येक युवा को स्वयं के हुनर को विकसित कर रोजगार प्राप्त करना चाहिए । कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा 53 अभ्यर्थियों को स्मार्टफोन बांटे गए । कार्यक्रम में सोनू कुमार , आदित्य कुमार , गरिमा यादव , अमित कुमार , शिवम कुमार , पीयूष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।