Visitors have accessed this post 743 times.

मैडू : जीतने के बाद प्रथम बार आगमन पर सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर का कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत। आपको बता दें कि हाथरस सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर का कस्बा मैडू में प्रथम बार आगमन पर हाथरस जंक्शन मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा विधायक श्रीमती अंजुला माहौर का फूल माला चांदी का मुकुट व प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया तथा हाथरस सदर विधायक अंजुला माहौर ने कार्यकर्ताओं वह पदाधिकारियों द्वारा किए गए भव्य स्वागत से गदगद होकर कहां कि आप लोगों की वजह से मैं भारी बहुमत से विजई हुई और विधायक बना कर लखनऊ में बिठाया मैं आप लोगों का बार-बार आभार प्रकट करती हूं और कहा आप लोगों के छुट्टी या बड़े कोई भी कार्य हो बेझिझक होकर मुझे बताएं और मैं आपके कार्यों को कर आऊंगी वही कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक महोदय को क्षेत्र की कुछ समस्याओं से भी लिखित रूप में देकर अवगत कराया है इस मौके पर हाथरस जंक्शन मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह विधानसभा संयोजक प्रमोद मदनावत मंडल महामंत्री महेश चंद वर्मा नामित सभासद राकेश कुमार वर्मा डॉक्टर हामिद खान ललिता सेंगर चंद्रशेखर रावल शक्ति केंद्र संयोजक पंकज कुशवाहा,यतेंद्र कुमार सिंह पंडित गणेश चंद्र वशिष्ठ मास्टर राम गोपाल शर्मा, चौधरी अमर सिंह, श्रवण कुमार कुशवाहा प्रशान्त गुप्ता विट्टू, कल्पेश शर्मा,भानु प्रताप आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे |