Visitors have accessed this post 481 times.

सिकंदराराऊ : जीटी रोड पर गत रात्रि 12:30 बजे करीब बेवर डिपो की रोडवेज बस में रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक आग लग गई। रोडवेज बस आग का गोला बन गई। जिससे सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। बस से कूदकर यात्रियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। लेकिन बस बुरी तरह जल गई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बेवर डिपो की रोडवेज बस फर्रुखाबाद से चलकर दिल्ली जा रही थी। जैसे ही रात्रि 12:30 बजे बस सिकंदराराऊ रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची। बस में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई । जिससे बस यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बस यात्री चीखने चिल्लाने लगे । जब तक बस यात्री कुछ समझ पाते। आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। बस धूं धूं करके जलने लगी, अनहोनी की आशंका से डरे बस यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई । यात्रियों का सामान बस में ही जलकर खाक हो गया । चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल भी घटनास्थल पर आ गई। क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं कोतवाल अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मामूली रूप से कुछ यात्री झुलस गए। देव योग से सभी यात्री सुरक्षित रहे। बस पूरी तरह जल गई है। आग पर दमकल ने भारी मशक्कत के बाद काबू पाया। सभी यात्रियों को दूसरी रोडवेज बस में बिठा कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया |

vinay