Visitors have accessed this post 162 times.

सिकंदराराऊ : सूर्या फाउंडेशन का गत दिनों से सिकंदराराऊ ब्लॉक के गांव लश्करगंज में चल रहे मिनी पीडीसी शिविर का समापन किया गया। कैम्प में बच्चों ने तरह तरह के खेल, गीत गायन और देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर अगुन्तकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख पुरुषोत्तम ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश एक हिंदुत्व का देश है । हमारे देश की सस्कृति विश्व में सबसे अलग और महान संस्कृति है। हमारे देश में बहुत से महान पुरुष हुए हैं। जिन्होंने विश्व में भारत देश का नाम रोशन किया है। जब बच्चे मजबूत होंगे तो देश भी मजबूत होगा। जब पेड़ की जड़ें मजबूत नहीं होंगी तो पेड़ मजबूत नहीं होगा।
उन्होंने भारत माता के चित्र पर फूल अर्पित व दीप जलाकर नमन किया। कार्यक्रम के समापन के वाद बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया । वहीं कार्यक्रम में जय नारायण एडवोकेट सीनियर और सूरज पाल सिंह एडवोकेट, विकास , तनु सेंगर , सुभाष चंद्र शर्मा ट्रस्ट अध्यक्ष, विकास यादव कम्प्यूटर शिक्षक, मनोज कुमार राजोरिया (अध्यापक) , राजकुमार, निशा यादव (संस्कार केंद्र शिक्षिका), आदिति (शिक्षिका) गरिमामई उपस्थिती रही। कार्यक्रम का मंच संचालन मनीष कुमार मौजूद रहे ।

vinay