Visitors have accessed this post 443 times.
आपको बतादें की शासन व जिलाधिकारी हाथरस द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे आज ग्राम इटर्नी मे जन चौपाल का आयोजन पंचायत भवन पर उपजिलाधिकरी सिकन्दराराऊ अंकुर वर्मा की अध्यक्षता मे किया गया, जिसमे उपजिलाधिकारी ने जनता की समस्याएं सुनी। वही लोगो ने बताया कि गांव से निकलने के लिए बाईपास की समस्या है। कुछ लोगो के द्वारा रास्तों पर घूरे डाल दिए गए है। और गांव में बीच रास्ते पर विद्युत पोल भी आ रहे । ग्रामीणों के द्वारा दो हेडपम्पो के रिबोर करने की भी मांग की। जिसका जिलाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। कल गांव में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा रास्तों पर पड़े घूरो को हटाने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर हसायन खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान मूल चंद, कानून गौ सतेंद्र, हल्का लेखपाल सौरभ यादव आदि उपस्थित रहे।

![]()








