Visitors have accessed this post 463 times.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज सफीपुर के उन्नाव हरदोई मुख्यमार्ग पर एसडीएम राम सकल मौर्य, सीओ अंजनी कुमार राय, कोतवाल चंद्रकांत सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है…जिसमे स्थानीय प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ सफीपुर कोतवाली समीप मियागंज तिराहा से गुप्ता पेट्रोल पंप व महात्मा गांधी इंटर कालेज तक अवैध अतिक्रमण हटवाया गया है… उन्नाव हरदोई मार्ग पर पटरी दुकानदारों के साथ-साथ अवैध रूप से लगी होल्डिंग व बोर्ड पर बुलडोजर चलवाकर तोड़ दिया गया…अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सबसे बड़ा संकट पटरी दुकानदारों पर आया है..जिसमे मुख रूप से किराना, सब्जी , पँचर बनाने वाले दुकानदार शामिल थे…अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सभी दुकाने हटवा दी गयी है जिससे अब उनके सामने जीवन यापन का करने का संकट आ गया है।