Visitors have accessed this post 565 times.

अकराबाद : कस्बा के मुख्य बाजार में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित जेपी क्लीनिक का परमपूज्य स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज एवं अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय देवी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि युवा पीढ़ी अब अपने परिश्रम से इस ब्लाक क्षेत्र का नया भाग्य लिख रही है। डा विवेक उपाध्याय एवं उनकी पत्नी डा आकांशा तिवारी द्वारा खोला गया यह क्लीनिक इस क्षेत्र का पहला क्लीनिक है ,जहां मरीजों को कम कीमत पर सारी सुविधाएं मिलेंगी।
जेपी क्लीनिक इस क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन इलाज की सुविधा देने वाला इकलौता क्लीनिक बनेगा।
कार्यक्रम में पधारे हरदुआगंज चेयरमैन तिलकराज यादव ने कहा कि हॉस्पिटल इस क्षेत्र में होने की वजह से यहां के मरीजों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा।वे सभी अपने ही क्षेत्र में कम खर्चे पर इलाज करवा सकेंगे।
क्लीनिक के भव्य उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष भाजपा ब्रज क्षेत्र एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पति ठा. श्यौराज सिंह , पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक ठा. दलवीर सिंह , ब्लाक प्रमुख अकराबाद ठा. राहुल सिंह , ब्लाक प्रमुख जवां ठा. हरेंद्र सिंह , जिलापंचायत सदस्य संजय यादव , संजय दिवाकर , विजेन्द्र सिंह यादव , ठा. राजेंद्र सिंह, प्रधान संगठन अध्यक्ष ठा. मनोज जादौन , राष्ट्रीय इण्टर कालेज प्रबंधक गोपाल कृष्ण उपाध्याय , प्रधानाचार्य आर एन यादव , पूर्व अध्यापक सुल्तान सिंह यादव , समाज सेवी अबधेश शर्मा , हरिकेश यादव , प्रबीन उपाध्याय, दिबाकर उपाध्याय, मोनू द्विवेदी , पत्रकार अनार सिंह ,अनूप कुमार , सुधाकर उपाध्याय, बलवीर , आशीष , सुमित मिश्रा , पप्पू खान , बिष्णु शर्मा आदि उपस्थित रहे।

vinay