Visitors have accessed this post 451 times.

सुलतानपुर : दीपावली पर घर वालों के साथ छुट्टियां मनाने आया फौजी रास्ते से लापता हो गया है।आखरी लोकेशन दिल्ली देखी गई है,राजकीय रेलवे पुलिस सुल्तानपुर थाने में फौजी के गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जम्मूतवी के उधमपुर में तैनात फौजी बेटे की खोजबीन के लिए पुलिस दिल्ली रवाना हुए हैं।कूरेभार थाना क्षेत्र के पूरे जोधई पांडे का पुरवा भरसड़ा निवासी विनय कुमार पांडे पुत्र राम बहादुर पांडे सेना में सैनिक के पद पर तैनात है, दीपावली पर छुट्टी लेकर घर आए थे,बताया जा रहा है कि 2 साल पहले जम्मू के उधमपुर में उनकी तैनाती की गई थी, 18 दिसंबर को श्रमजीवी एक्सप्रेस से वाया दिल्ली जम्मू जाने के लिए सुल्तानपुर जंक्शन के लिए निकले. उनके गांव के पड़ोसी आलोक छोड़ने आए थे,19 दिसंबर की सुबह करीब 9:15 बजे विनय ने आलोक को सकुशल दिल्ली पहुंचने की जानकारी थी,जबकि जम्मू स्टेशन पर उनका इंतजार भी किया जा रहा था, 20 नवंबर की शाम सेना के कंपनी कमांडर की तरफ से विनय के नहीं पहुंचने पर घरवालों से पूछताछ की गई,सिपाही के नहीं पहुंचने पर परिजन व्याकुल हो गए, इस दौरान जांच पड़ताल शुरू कर दी गई, परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष सीपी सिंह यादव का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।वहीं पुलिस अधीक्षक जीआरपी सौमित्र यादव का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा सुल्तानपुर जीआरपी थाने में पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं विनय कुमार पांडेय दिल्ली पहुंचने के बाद सैनिक गायब हुआ तो विवेचना दिल्ली जीआरपी को स्थानांतरित की जा रही है।मामले में सर्विलांस सेल से कॉल भी ट्रेस किया जा रहा है कि उनका मोबाइल इस समय कहां है।फौजी विनय कुमार के छोटे भाई मनीष पांडेय का कहना है कि मेरा भाई 401 एयर विंग में तैनात है। कमांडर का फोन आया था।जिस पर यूनिट नहीं पहुंचने की बात कही गई है,उसकी खोजबीन के लिए घर से निकला हूं, दिल्ली जा रहा हूं।

रिपोर्ट : पंकज गुप्ता

सुलतानपुर एवं सुलतानपुर के आस पास की हर छोटी बड़ी ख़बर को अपने मोबाइल पर सबसे पहले देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से TV30 INDIA न्यूज एप को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करें ।