Visitors have accessed this post 666 times.
दिनांक 30 मई 2022 को के एल जैन इंटर कॉलेज सासनी द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ के एल जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपक जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को शहर के प्रमुख बाजारों में होते हुए कॉलेज पर ही समापन हुआ/ जिसमें स्काउट शिक्षक श्री संजय जैन शीलेन्द्र एवं स्काउट दिव्यांशु, प्रखर जैन ,मोनू कुमार, विवेक कुमार, विनीत तोमर ,विमल कुमार आदि स्काउट्स रहे |
INPUT – Dev Prakash Dev









