Visitors have accessed this post 234 times.

सिकंदराराऊ : शनिवार की शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के बाद अहमदाबाद जयपुर एक्सप्रेस में चढ़ते समय पैर फिसलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
राजू पुत्र साधू सिंह निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश गोंडा से अहमदाबाद जा रहा था। शनिवार की शाम को अहमदाबाद जयपुर एक्सप्रेस सिकंदराराऊ स्टेशन पर आकर रुकी। प्लेटफार्म पर राजू पानी लेने के लिए उतरा। इसी दौरान ट्रेन चल दी तो राजू लपक कर ट्रेन में चढ़ा, जल्दबाजी में राजू का पैर फिसल गया और वह ट्रेन तथा प्लेटफार्म के बीच में आ गया। जिससे उसका एक पैर बुरी तरह से घायल हो गया। वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों तथा स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला तथा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

vinay