Visitors have accessed this post 350 times.

सिकंदराराऊ : रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस 2022 के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, हाथरस के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया l जिसमें केन्द्र के अध्यक्ष डॉ ए. के. सिंह, फसल सुरक्षा के वैज्ञानिक डॉ एस. आर. सिंह, कृषि अभियंत्रण के डॉ कमल कांत, महिला वैज्ञानिक विषय (गृह विज्ञान) डॉ पुष्पा देवी एवं सुरक्षा गार्ड कृष्णगोपाल उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मौके पर कुछ ग्रामों के कृषक बंधु और महिलायें भी मौजूद रहे । उन्हें यह जागरूकता का पाठ भी पड़ाया गया कि इस वर्ष सरकार द्वारा निर्धारित पर्यावरण दिवस की थीम “प्रकृति के साथ सद्दाव मैं रहना जरूरी है” मतलब “ऑनली वन अर्थ “है l वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि प्रकृति है तो हम सब हैं, प्रकृति को हम आप सभी को सुरक्षित बनाकर रखना है l स्वच्छ वातावरण ही स्वच्छ हवा और पानी उपलब्ध कराता है और ओकसीजन देने वाले पेड़ों को लगाने से प्रदूषित वातावरण को और बेहतर किया जा सकता है l इस कार्य कार्यक्रम में कई किसानों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर श्रीमती गुड्डी देवी ग्राम बाबस, अवधेश कुमार बाबस, दीपेन्द्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, रामदास ,बॉबी सिंह, ऊदल सिंह आदि मौजूद थे।

vinay