Visitors have accessed this post 170 times.

सिकंदराराऊ : माहेश्वरी धर्मशाला में माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी को वंशोतपत्ति पर्व के रूप में मनाया। इस अवसर पर प्रात: कालीन बेला में हवन व भजन आदि का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ततपश्चात मेहंदी, रंगोली,वन मिनट गेम, प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमे छोटे-छोटे बच्चों का फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भागीदारी की।
माहेश्वरी स्कूल की अध्यक्षा मीरा माहेश्वरी, प्रबन्धक उमेश माहेश्वरी , माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष संदीप माहेश्वरी व महामंत्री बिमल माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। समाज की सभी बहिनों व भाईयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वक्ताओं ने कहा कि भगवान शंकर की आज्ञा से ही इस समाज के पूर्वजों ने क्षत्रिय कर्म छोड़कर वैश्य धर्म को अपनाया। इसलिए आज भी ‘माहेश्वरी समाज’ के नाम से इसे जाना जाता है। समस्त माहेश्वरी समाज इस दिन श्रद्धा व भक्ति से भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं।
उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज शिक्षित व संपन्न समाज है। हमें व्यापार के साथ-साथ शिक्षा पर भी जोर देना चाहिए।
इस अवसर पर विशेष रुप से माहेश्वरी समाज के संरक्षक प्रमोद माहेश्वरी, कौशल किशोर माहेश्वरी, गणेश माहेश्वरी, चन्द्रशेखर माहेश्वरी, जीत माहेश्वरी, विनोद माहेश्वरी, सुर्दशन माहेश्वरी, ऊषा माहेश्वरी, रमा माहेश्वरी, मोहिनी, रिंकी, शुचि, विनोद, मीरा माहेश्वरी, रेखा माहेश्वरी, बालमुकुंद, राजकुमारी, डोली माहेश्वरी आदि ने भाग लिया।

vinay