Visitors have accessed this post 607 times.
सिकंदराराऊ : नगर में अब 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरा के द्वारा, उपद्रवियों की निगरानी की जाएगी ।पिछले शुक्रवार को पुर्दिल नगर में जुमा के दिन नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर प्रशासन बेहद सख्त हो गया है । उपद्रवियों पर निगरानी करने के लिए नगर के सभी प्रमुख मार्गों तथा मस्जिदों के आसपास 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। प्रशासन के मुताबिक सभी कैमरे एक्टिव हैं और अगर किसी व्यक्ति ने शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास किया तो कैमरे की नजर में आने पर उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।










