Visitors have accessed this post 686 times.
सासनी : रोटरी क्लब सासनी ने प्रेसिडेंट निर्देश चंद्र वार्ष्णेय को गोल्ड प्रेसिडेंट अवार्ड के साथ क्लब के असिस्टेंट गवर्नर विमल वार्ष्णेय को प्लैटिनम अवार्ड एवं डॉ. साकेत गुप्ता को गोल्ड डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी एवं दिलीप अग्रवाल को सिल्वर ट्रॉफी सहित कुल 18 अवार्ड जीते।
रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3110 का जश्न अवार्ड कार्यक्रम कल दिनांक 26 जून 2022 रविवार को रघुनाथ पैलेस अलीगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट 3110 के गवर्नर श्री मुकेश सिंघल जी के द्वारा रोटरी क्लब सासनी द्वारा पूरे वर्ष 1 जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक जो भी सामाजिक कार्य, प्रतिभाओं को निखारने के किये कार्य , स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिताएं , चश्मा का वितरण किया गया, नेशन बिल्डर अवॉर्ड, अस्पताल में गर्भवती महिलों को पोषक आहार वितरण कार्य, हेल्थ चेकउप कैंप एवं अन्य कार्य जो समय-समय पर किए गए इसके लिए पूरे डिस्ट्रिक्ट में सासनी क्लब प्रेसिडेंट को गोल्ड ट्रॉफी एवं क्लब को ब्रोंज ट्रॉफी प्रदान की गई एवं अन्य कार्यों के लिए कुल 18 इनाम दिए गए।
क्लब अध्यक्ष निर्देश चंद्र वार्ष्णेय ने श्री मुकेश सिंघल जी का बहुत आभार प्रकट किया एवं कहा की क्लब भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों की गतिविधियों को आगे बढ़ाता रहेगा एवं डिस्ट्रिक्ट में सासनी का नाम बहुत ऊंचा करेगा।
कार्यक्रम में सासनी से रोटेरियन विमल वार्ष्णेय,रोटेरियन डॉ.साकेत गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, एन्न प्रज्ञा वार्ष्णेय,रोटेरियन विपुल लुहाडिया, रोटेरियन डॉ. विकास सिंह, रोटेरियन सुशील गुप्ता, रोटेरियन यश लुहाडिया , रोटेरियन उत्तम वार्ष्णेय आदि साथ रहे।
INPUT- DEV PRAKASH