Visitors have accessed this post 324 times.

लेखक और नाटककार उर्मिल कुमार थपलियाल को श्रद्धांजलि देने के लिए पांच दिवसीय नाट्य समारोह उर्मिल रंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा ये रंग उत्सव 16 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा वहीं 18 जुलाई को “मुक्ति का उपाय नाटक का मंचन ज्ञानेश्वर मिश्र ज्ञानी के परिकल्पना व निर्देशन में किया जाएगा। इस नाटक में उन्नाव के चर्चित कलाकार सूरज गौतम अहम भूमिका निभा रहे हैं सूरज गौतम पिछले 2 वर्षों से रंगमंच के साथ साथ हिंदी फिल्म जगत में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वहीं उन्होंने मां ,नूरजहां, तिल का ताड़, मन मन में राम ,मध्यम व्यायोग जैसे 15 नाटकों व दो फिल्मों में भी अभिनय किया है।

INPUT- BUERO REPORT