Visitors have accessed this post 419 times.

दिल्ली : शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार जैसी कुछ समश्या पर आधारित फ़िल्म बॉस क्लाइमेक्स अभी बाकी है जिसका निर्देशन बॉलीवुड डिरेक्टर मनीष कुमार वर्मा ने किया है । मनीष वर्मा ने बताया कि साहित्य के समान सिनेमा भी समाज का का आईना होती है। ऐसे में सिनेमा में मानव अधिकारों की चर्चा होना स्वाभाविक है। समाज में विद्यमान प्रत्येक बड़ाई और मानवीय दृष्टि से क्रूर घटनाओं को हम जैसे निर्देशकों और फिल्मकारों ने बड़ी सहजता से पर्दे पर उतार कर फिल्मों को यथार्थता से जोड़ने का प्रयास किया है। ऐसे ही शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत भ्रष्टाचार की सीमा बढ़ गयी है जिन विद्यायल और यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण के लिए आते है वे सिर्फ नाम के है या राजनीति के अखाड़े बने हुए है । ये फ़िल्म पूरी शिक्षा पर आधारित है तथा तथा समाज के लिए बहुत ही अच्छा संदेश देगी । इसको बनाने में काफी मेहनत लगी है इस फ़िल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के सतना जिले में सम्पूर्ण की गयी है ये फ़िल्म राजदीप फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है इसके निर्माता राजेन्द्र सिंह है तथा इस फ़िल्म के मुख्य हीरो रवि पटेल तथा अभिनेत्री अंशी सिंह है
इस फ़िल्म के दो ट्रेलर यूटयूब पर रिलीज कर दिए गए है तथा ये फ़िल्म जल्दी ही थियेटर में रिलीज की जाएगी । इस फ़िल्म में अदाकारा आराधना सचान ने भी झुमकी का किरदार निभाया है जो कि अपने आप मे एक चुलबुला किरदार है वो भी इस फ़िल्म अपनी एक्टिंग लोहा मनवाते हुए पर्दे पर नजर आएंगी । बाकी और सभी कलाकारों ने भी जबरदस्त काम किया है इस फ़िल्म के लेखक और प्रोजेक्ट हेड वीरेंद्र सिंह सजल है । इस फ़िल्म के बाद मनीष वर्मा के बैनर एम के वी आर्ट्स फ़िल्म द्वारा बनी सुकन्या वेब सीरीज का ट्रेलर भी बहुत जल्द रिलीज होने वाला है जिसमे अराधना सचान कजरी के रोल में सबको अपनी तरफ एक्टिंग से आकर्षित करती हुई और हसाती नजर आएंगी
सुकन्या वेब सिरीज की लेखक और सह निर्माता और कास्टिंग डिरेक्टर अराधना सचान है ये वेब सीरीज भी जल्द रिलीज की जाएगी ।