Visitors have accessed this post 424 times.
सिकंदराराऊ : बहुत दिनों बाद बरगांव गढ़िया लिंक मार्ग एवं कचौरा बाईपास रोड का निर्माण होने जा रहा है। जिनका शिलान्यास उद्योगपति देवेंद्र सिंह राघव एवं जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान ने नारियल फोड़कर किया। यह लिंक मार्ग क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मार्गों में से एक है। शिलान्यास होते ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने उद्योगपति देवेंद्र सिंह राघव एवं जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान को फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि जिसकी कथनी और करनी में कोई भेद नहीं होता है, वह हमेशा ऊंचाइयों को छूता है।
उद्योगपति देवेंद्र राघव ने कहा कि भाजपा सरकार में अनेक जनकल्याणकारी एवं विकास परियोजनाएं संचालित की गई हैं। जिनका उपयोग जनहित में किया जा रहा है। लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान शंकर लाल राही, ठेकेदार, राघवेंद्र चौधरी, दिनेश लोधी, पंकज चौहान , संतोष परमार, रामप्रकाश सिंह , मथुरी लाल, दर्शन, ज्ञान सिंह, मंगल सिंह, वीरपाल, सत्यप्रकाश, विपिन चौधरी आदि लोग उपस्थित थे ।










