Visitors have accessed this post 395 times.
सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव नारई में नामजद आरोपियों ने घर में घुसकर दंपति के साथ मारपीट कर दी ।जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित दंपति ने क्षेत्रधिकारी को प्रार्थन पत्र देकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है।
शिव सिंह पुत्र होरी लाल निवासी गांव नारई ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी बहुत ही शांतिप्रिय एवं कानून पालक गरीब मजदूर है । 1 जुलाई 2022 को शाम 5:00 बजे वह अपने घर के अंदर था। तभी गांव के ही रिसाल पुत्र होरीलाल एवं राहुल व रोहित पुत्रगण रिसाल एवं राजकुमारी पत्नी रिसाल निवासीगण गांव नारई थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस एक राय मशवरा होकर अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए व पुरानी रंजिश को लेकर पीड़ित के घर के अंदर घुस आए । पीड़ित के साथ ताबड़तोड़ मारपीट करने लगे। चीख पुकार सुनकर पीड़ित की पत्नी प्रीति पीड़ित को बचाने के लिए आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी पीड़ित और उसकी पत्नी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर आ गए।उन्होंने बमुश्किल आरोपितों से उन्हें बचाया । मारपीट के चलते पति पत्नी दोनों गंभीर घायल हो गए हैं । घटना की रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ।