Visitors have accessed this post 475 times.

कोच जालौन विकासखण्ड नदीगाव के ग्राम सदूपुरा के अग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय मे गर्म वस्त्रो का वितरण बच्चो के लिये किया गया बच्चे गर्म कपडे लेकर प्रसन्न दिखे इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रहे उपजिलाधिकारी गुलाब सिहं तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे रहे प्रभारी निरीक्षक नदीगाव शिवगोपाल वर्मा ! बच्चो और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये कहा उपजिलाधिकारी गुलाब सिहं ने कहा कि शासन के द्वारा खाना से लेकर कपडे जूते किताबे आदि सभी सुविधाये दी जा रही है अब आपका दायित्व बनता है कि मन से पढाई करे और अभिभावक बच्चो को पढने के लिये प्रेरित करे विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक नदीगाव शिवगोपाल वर्मा ने कहा बच्चो की पढाई पर आप लोग विशेष ध्यान दे जिससे इनका भविष्य अच्छा वने इस अपने उदवोधन के पूर्व प्रभारी निरीक्षक नदीगाव ने उपजिलाधिकारी गुलाब सिहं को माला पहिनाकर उनका स्वागत किया तदुपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह यादव ने समस्त अतिथियो को माला पहिनायी और उनका स्वागत किया इस मौके पर ग्राम प्रधान सदुपुरा संतराम सिंह सहायक अध्यापक राघवेन्र्द मिश्रा विपिन पाल शिक्षा मित्र सरिता देवी संजय सिंह तुलाराम आदि उपस्थित रहे

INPUT – विवेक द्विवेदी