Visitors have accessed this post 493 times.

मथुरा जनपद के मांट तहसील क्षेत्र के गाँव सुरीर कला में फर्जी वसीयत का मामला सामने आया। हालांकि मामला न्यायलय कोर्ट तक पहुंचा। फिर भी पीड़ित परिजनों ने जिलाधिकारी मथुरा से न्याय के लिए दी लिखित शिकायत पर तहसील मांट उपजिलाधिकारी को दिए जाँच के निर्देश पीड़ित परिजन मिले उपजिलाधिकारी से और मोके पर दस्तावेज दिखाए और जाँच कर न्याय का भरोसा दिलाया |

तहरीर के अनुसार आपको बता दें स्वर्गीय निद्या सिंह निवासी सुरीर कला मांट तहसील की वारिसान उसकी पुत्री विद्या देवी थी 1975में जीवित रहते पिता ने पुत्री विद्या देवी पत्नी बहादुर सिंह हाल निवासी बाढ़ोन कॉल तहसील जनपद अलीगढ़ को जमीन जायदाद की वसीयत कर दी और 1976में पिता की मृत्यु हो गई और सन 1977 की खतोनी में नाम दर्ज हो गया और आरोप गाँव व मुहल्ले के तीन लोगों ने 1996में निद्या सिंह को जीवित एवं विद्या देवी को मृतक दिखाकर फर्जी वसीयत बनवा ली और जीवित विद्या देवी का अभिलेखों से नाम हटाकर भूमाफिया के नाम अभिलेखों में दर्ज हो गये। पीड़ित परिवार ने मांग की दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यबाही की जाय और पीड़ित का नाम अभिलेखों में दर्ज कराया जाय।