Visitors have accessed this post 520 times.
लखीमपुर खीरी: गत दिवस जनपद खीरी में कमान संभालते ही एसपी श्रीमती पूनम ने अपराध के खिलाफ सख्त रबैया अपनाया हुआ है। मालूम हो कि जनपद में छिनैती, टप्पे बाजी व रेप,चोरी जैसी अनेकों घटनायें चरम पर हैं। नवागत एसपी पूनम जनपद में बढ़ते क्राईम को देखते हुए गम्भीर दिख रही हैं। बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर जनपद के सभी थानों को कड़ा रबैया व चेकिंग के निर्देश दिए हैं। वहीँ आज शहर के संकटा देवी चौराहे से सर्राफा बाजार, बड़ा चौराहा, सौजन्य चौराहा व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों में एस पी ने पैदल गश्त किया व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संकटा देवी मंदिर में महिलाओं से जानकारी ली वहीँ बाईक पर ट्रेपलीग से नाराज एसपी पूनम ने हर चौराहों पर खुद जा कर बड़े और छोटे वाहनों की चेकिंग कराई !
आगे आगे देखिये होता है क्या, अपराधी इतने चालाक होते हैं कि जिस पार्टी की सरकार होती है उसी का झंडा थाम कर आगे हो जाते हैं और पुराने पार्टी कार्यकर्ता पीछे हो जाते हैं
INPUT – मोहम्मद असलम