Visitors have accessed this post 533 times.
हाथरस : यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) हाथरस ने आज नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार का अभिनंदन पत्र देकर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। एसोसिएशन ने अभिनंदन पत्र के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रथम वार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाये जाने एवं जनपद हाथरस में तैनात होने की बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ ही साथ आश्वस्त भी किया कि शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थी हित में एसोसिएशन पूर्ण सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूर्ण मनोयोग से आपका सहयोग करेगी।
सभी पदाधिकारियों के साथ आपसी परिचय के उपरांत शिक्षकों की वर्तमान में गतिमान विभिन समस्याओं के निस्तारण पर भी वार्ता हुई। बी एस ए महोदय ने शीघ्र ही सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया।
स्वागत करने वालों में राजेश कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष, हरी सिंह जिला महामंत्री, राकेश रावत जिला कोषाध्यक्ष, चंद्रवीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अवधेश कुमार जिला उपाध्यक्ष, विष्णु राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष सासनी, तौफीक आलम ब्लॉक अध्यक्ष सि0 राऊ, भानु प्रताप यादव ब्लॉक अध्यक्ष हसायन, श्याम सुंदर शर्मा, हुकम सिंह, राजेश कुमार, प्रेमकिशोर सिंह, डा0 राजेश कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए TV30 INDIA के फेसबुक पेज को फॉलो करें – https://www.facebook.com/TV30INDIA/