Visitors have accessed this post 601 times.
लखीमपुर खीरी: मितौली तहसील क्षेत्र में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में करोड़ो रुपए की धनराशि खर्च की जा रहीं है जिस से स्वस्थ्य सेवाओं के लिए नागरिको को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए !
परन्तु क्षेत्र में उपस्वस्थ्य केंद्र,ए एन एम सेंटर देख रेख के अभाव में जर्जर अवस्था मे पहुंच कर लोगो के लिये स्वस्थ्य सेवाए मिलने का स्थान तो नही किन्तु भूतिया महल जरूर नजर आएंगे।
फिर चाहे मितौली में स्थित ए एन एम सेंटर हो अथवा खम्हरिया का स्वास्थ्य केंद्र,कहीं जानवर मिलेंगे तो कही खंडहर मिलेंगे।
जिससे साफ जाहिर होता है कि जिम्मेदार जान कर अनजान बने हुए है
INPUT –