Visitors have accessed this post 805 times.
हाथरस : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत हाथरस विधानसभा 78 में समाजवादी पार्टी हाथरस विधानसभा के विधायक प्रत्याशी रहे बृजमोहन राही एंड ने मेंडू नगर में पार्टी का सदस्यता कैम्प लगाकर सम्मानित लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया और कहा कि समाज वादी पार्टी सभी जाति विरादरी एवं सभी धर्मों को मानने वाली पार्टी है और कहा कि आज देश और प्रदेश में आम इंसान महंगाई से लाचार व दुखी व पीड़ित हैं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है देश के सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है पार्टी के नये व पुराने साथियों को साथ लेकर पार्टी को मजबूत बनाऐ । सदस्यता लेने वालों में शानवाज मिर्जा पूर्व नगर अध्यक्ष युवजन सभा , अब्दुल वासिद पूर्व चेयरमैन, इस्लाम खांन ,अब्दुल, फारूख, सुनीता सूर्यवंशी पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा , बिल्लू सिंह, मोहम्मद शाकिब ,दिनेश दिवाकर, मोहम्मद आमिल कुरेशी, मोनू जाटव , विक्की भाई, बलराम सिंह, दीपक शर्मा ,अशोक कुमार गोला , डाक्टर इस्लाम, कमल जाटव, उमेश कुमार जाटव , प्रदीप कुमार जाटव आदि सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।