Visitors have accessed this post 527 times.
हसायन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सीएनजी टेंपो चोरी का किया बरामद
हम आपको बता दें कि हसायन पुलिस के द्वारा सीएनजी टेंपो चोरी का 24 24 देसी शराब पव्वा के साथ एचपी पेट्रोल पंप के पास से धीरज और पंकज जनपद अलीगढ़ के रहने वाले हैं दोनों को टेंपो और शराब के साथ पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही की गई गिरफ्तार करने वाली टीम में हरिश्चंद्र एसआई संजीव कांस्टेबल बिजेंद्र कांस्टेबल ने गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय कोर्ट भेजा |
![]()









