Visitors have accessed this post 283 times.
पुरदिलनगर : कस्बे में गणेश विसर्जन को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखा लोगों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना की एवं आरती की एवं उनका भोग लगाकर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ कहकर गोद में उठाकर गाड़ी पर विराजमान कर भ्रमण कराया। तत्पश्चात लोग उनके पीछे ढोल नगाड़े लेकर चल रहे थे।रंग गुलाल से होली खेल रहे थे। व्यापारियों ने अपनी दुकान व मकानों से पुष्प वर्षा कर गणेश शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभा यात्रा मोहल्ला कटरा से मुख्य बाजार में होते हुए निकाली गई और इस उत्साह को देखकर लोगों के मन में बड़ा ही भक्ति भाव जाग रहा था।
इस अवसर पर सुरेश चंद्रआर्य, दिनेश गुप्ता ,अनिरुद्ध ब्याणी, दिनेश गुप्ता, अनिल माहेश्वरी, संजीव जाखेटिया, बिन्नी जाखेटिया, सोनू ब्याणी, आदि थे।