Visitors have accessed this post 470 times.

पुरदिल नगर : गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में माँ काली मंदिर पुरदिलनगर में आयोजित तर्पण कार्यक्रम पूर्ण विधि-विधान के अनुसार कराया गया एवं हवन के दौरान सभी लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अपने पित्रों आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की । इस पित्र पक्ष में तर्पण एवं पिण्ड दान करते से हमारे पूर्वजों को मुक्ति एवं आत्माओं को शान्ती मिलती है ।हवन करने से हमारे पूर्वज खुश होते हैं।
तर्पण कार्यक्रम में दिनेश दीक्षित, नवीन कुशवाह, सत्येंद्र सिंह, नाहर सिंह , गंगाराम कुशवाह, कमल माहेश्वरी, भगवान स्वरूप भारद्वाज, भूपेन्द्र शर्मा , देवदत्त शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

vinay

यह भी देखें :-