Visitors have accessed this post 526 times.

हाथरस : दिनांक 16-09-2022 शुक्रवार को पीo बी o ए o एस o इंटर कॉलेज में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिसमें शलोक अंत्याक्षरी में कन्या गुरुकुल महाविद्यालय हाथरस की छात्रा राधा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ये प्रतियोगिता संध्या प्रमुख डॉ राजेश कुमार शुक्ल जनपद संयोजक – बिना आर्य एवं मंडल संयोजक प्रभा शंकर शुक्ल की देखरेख में हुई जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉ पवित्रा मुख्यअधिष्ठात्री जी थी जिन्होंने अपने उद्बोधन से सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

INPUT- JYOTI GOSWAMI 

यह भी देखें :-