Visitors have accessed this post 316 times.
सिकंदराराऊ : जगत सृष्टि के शिल्पकार भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती पर जगह जगह धार्मिक आयोजनों अनुष्ठानों पूजा पाठ यज्ञ आयोजित किए गए । सुम्मेरपुर कचौरा स्थित प्रोअर्थ आयुर्वेदा प्राइवेट लिमिटेड परिसर में विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में नरवर नरोरा से पधारे प्रकांड विद्वान आचार्य महेश प्रकाश शर्मा के पावन सानिध्य में हरओम वेदपाठी द्वारा सृष्टि के प्रथम शिल्पकार विश्वकर्मा जी की विशेष पूजा अर्चना मंगलाचरण के साथ साथ सहस्त्र वैदिक मंत्रों पर यज्ञ वेदी में आहुतियां देकर कराई गई एवं समस्त विद्युत चलित आधुनिक मशीनों का विधि विधान से पूजन कर समस्त शिल्पकार कार्मिकों के मंगलमय की कामना की गई। उनको प्रबंधक निर्देशक गिरजा शंकर शर्मा निदेशक प्रतीक शर्मा द्वारा विश्वकर्मा जी की सौगात देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुन्ना लाल, दिलीप कुमार, मोनू पुंडीर, प्रीतम सिंह, शैलेंद्र कुमार , आनंद कुमार , गोपाली, नेत्रपाल आदि लोगों ने सृष्टि के शिल्पकार भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना मंगलाचरण कर उनकी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई ।
यह भी देखें :-