Visitors have accessed this post 441 times.
सिकंदराराऊ : भाजपा महिला मोर्चा ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की गई तथा मिष्ठान वितरित किया गया।
जन्मदिन समारोह में शशि वाला वार्ष्णेय, कमलेश शर्मा , आरती त्रिवेदी, यशोदा वार्ष्णेय , राधा गुप्ता , मीरा माहेश्वरी , सुशीला चौहान , मीना कुशवाह, कमलेश कुशवाह, गीता चौहान , मीना माहेश्वरी , नीलम माहेश्वरी , शकुंतला वर्मा , राजरानी माहेश्वरी , संतोष पौरुष , राधा माहेश्वरी, मृदुला माहेश्वरी, वाला जैन, अर्चना जैन, चंद्रप्रभा माहेश्वरी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं ।
![]()
यह भी देखें :-







