Visitors have accessed this post 384 times.

हसायन :  हर वर्ष लगने वाले जलविहार मेले का शनिवार की शाम क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह, बन खंडेश्वर धाम के महंत, नगर पंचायत अध्यक्ष वेदवती माहौर पति चंद्रप्रकाश माहौर की उपस्थिति में श्री दाऊजी महाराज के मंदिर में फीता काटकर और दाऊ बाबा के श्री चरणों में नमन करते हुए पुष्प मालाएं पहनाकर उद्घाटन किया गया
इस मौके पर नगर पंचायत के सभी सभासद और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें चेयरमैन पति चंद्रप्रकाश माहौर, सभासद अमरपाल सिंह, जितेंद्र कुमार, शब्बीर अहमद, कुलदीप दिवाकर, श्याम कुमार कश्यप, श्रीनिवास यादव, ओम शरण यादव, मोर मुकुट कुशवाह, सुरेश कुशवाह, हिमांशु वार्ष्णेय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, विष्णु दत्त वार्ष्णेय, रामलीला अध्यक्ष बॉबी शर्मा, सतीश चंद्र बर्मा, भगवान सिंह बघेल, रोहिताश माहौर, सुरेश सविता, मुरारीलाल माहौर, संजय कुमार वर्मा, अर्पित दीक्षित, दिनेश कुमार शर्मा, दीपू अंडोली, बबली जादौन और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस मौके पर दाऊ बाबा रेवती मईया देवी के प्रांगण में प्रसादी का वितरण किया गया ।
उद्घाटन समारोह के बाद दाऊजी के प्रांगण में आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया ।जिसमें उपस्थित दर्शकों द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया। जलविहार मेले का शुभारंभ होने के बाद 21सितंबर से कुश्ती दंगल का आयोजन होगा 27 सितंबर को विशाल रसिया दंगल का आयोजन हनुमान बगीची पर ,भव्य संगीत सम्मेलन का आयोजन 30 सितंबर को हनुमान बगीची के विशाल पांडाल में आयोजित किया गया है ।एक अक्टूबर को श्री दाऊ बाबा के प्रांगण में मेले का समापन किया जाएगा।
हसायन जल विहार मेला में क्षेत्र के सैकड़ों लोग रोजाना भाग लेते हैं। जिसमें मुख्य रुप से विसात खाने का बाजार मोहल्ला अहीरान में लगाया जाता है ।जहां पर महिलाओं और बालिकाओं द्वारा विशेष खरीदारी की जाती है। मेला में बच्चों के खेल खिलौने, चरक झूला और खेल तमाशा का भरपूर आयोजन किया जाता है।

यह भी देखें :-