Visitors have accessed this post 306 times.
सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव बाजीदपुर में श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन 25 सितंबर से किया जाएगा और 5 अक्टूबर को समापन होगा । आयोजकों ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। 25 सितंबर को गणेश पूजन के साथ उद्घाटन होगा।
यह जानकारी देते हुए संरक्षक एवं जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि श्री रामलीला महोत्सव को भव्य बनाया जाएगा। जिसमें समस्त क्षेत्रीय जनता का सहयोग रहेगा। आयोजन कमेटी में पप्पू सिंह राजपूत अध्यक्ष, अनिल कुमार राजपूत उपाध्यक्ष, जय किशोर शर्मा महामंत्री, जयप्रकाश राजपूत कोषाध्यक्ष , जॉनी राघव मेला अध्यक्ष, प्रेम पाल बघेल उप मेला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री रामलीला महोत्सव में शामिल होकर भव्यता प्रदान करें और सामाजिक भाईचारे का संदेश दें।
यह भी देखें :-