Visitors have accessed this post 711 times.

सिकन्दराराऊ : श्री रामलीला सेवा समिति के तत्वाधान में मंडी गांधीगंज में आयोजित श्री रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ फीता काटकर संयुक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार के संस्थापक अध्यक्ष एवं वार्ष्णेय ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन वार्ष्णेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका पटका एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। जय श्री राम का उद्गघोष के साथ श्री वार्ष्णेय ने भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इससे पूर्व श्री राम लीला के शुभारंभ के मौके पर मोहल्ला नोरंगाबाद स्थित ओम बाबा मंदिर से गणेश शोभायात्रा निकाली गई।
रविवार की रात्रि से नगर के मंडी गांधीगंज स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला व श्री रासलीला समिति के तत्वधान में श्री रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। श्रीरामलीला का व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय ने रामलीला का मंचन करने के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी लोगों को रामलीला में निभाई जाने वाले किरदारों से सीख ले कर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए तथा रामलीला के माध्यम से हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का सबक मिलता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष मौनू माहेश्वरी, महामंत्री प्रबीन वार्ष्णेय डौबी, कोषाध्यक्ष मुकुल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय, संरक्षक गिरीश मोहन गुप्ता , प्रवंधक पंकज गुप्ता, व्यवस्थापक श्याम मूर्ति वार्ष्णेय, संयोजक जितेंद्र वार्ष्णेय पिंटू, जयपालसिंह चौहान, विकास वार्ष्णेय, अमन वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, किशोर पंडा आदि उपस्थित रहे।

vinay

यह भी देखें :-