Visitors have accessed this post 478 times.

सन्देश देने वालो के यहाँ ही गन्दगी का अंबार*
सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह गया मोदी जी का अभियान*
उपजिलाधिकारी बी आर सी से बोले ऑफिस में इतनी गन्दगी क्यो*
स्वच्छता को चिढ़ा रही बी आर सी परिसर में पड़ी गन्दगी*
कोंच  जालौन मोदी सरकार में स्वच्छ भारत मिशन की हवा पूरे देश मे बह रही है प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और जिले में ड़ी एम से लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी मंत्री से लेकर विधायक क्या सभी गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को तनमन से साकार करने में जुटे दिख रहे है इरादा स्वच्छता अभियानों से देश की बदलती तस्वीर को जनता के सामने पेश करने की लेकिन कोंच में खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बी आर सी कार्यालय कोंच परिसर में स्वच्छता रखने की कोई जरूरत महसूस नही हो रही बी आर सी कोंच में उस समय ये देखने को मिला जब एस डी एम गुलाब सिंह एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे तो पता चला स्वच्छता का संदेश देने वाले अपने यहाँ ही सफाई नही रख पाए रहे समय समय पर रैली निकालकर स्वच्छता के लिये दुसरो को जागरूक करने वाले शिक्षा विभाग ने खुद ये समझने की जरूरत नही समझी की पहले हमें स्वयं सुधरना होगा फिर हम बेहतर तरीके से दूसरों को सन्देश दे सकते है बी आर सी परिसर देखे तो जगह जगह गन्दगी कूड़ा फैला हुआ है एस डी एम गुलाब सिंह ने अधिकैरियो से नाराजगी जाहिर करते हुऐ कहा स्कूलों को सन्देश देते है साफ सफाई रखे और खुद का कार्यालय इतना गन्दा रखते है उन्होंने बी आर सी से कहा  कि प्रधानमंत्री मोदी जी स्वच्छ भारत अभियान  चला रहे है और आप  बी आर सी कार्यालय की सफाई तक नही करा पा रहे है ऐसे में बच्चों को क्या सिखाएंगे तैनात कर्मचारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी कभी कभी ही आते है और चले जाते है वो कार्यालय में बैठते ही नही कोंच खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा  शासन की मंशा को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है
INPUT – विवेक द्विवेदी